UVM ने किया दूसरा व्यापारी सम्मेलन: चंडीगढ़ के बाजारों में कारोबारियों को हो रही दिक्कतों को मेयर व अरुण सूद के सामने रखा

सम्मेलन में शामिल हुए शहर के तमाम बाजारों के प्रतिनिधि, ज्ञापन भी सौंपा

CHANDIGARH, 30 MARCH: उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ ने सदर बाजार सेक्टर-19 के सहयोग से आज UVM के अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन की अध्यक्षता में दूसरा व्यापारी सम्मेलन सेक्टर-19 स्थित कम्युनिटी सेंटर में किया, जिसमें चंडीगढ़ के विभिन्न बाजारों से बड़ी संख्या में दुकानदार एवं व्यापारियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में भाजपा के चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया, जबकि चंडीगढ़ की महापौर श्रीमती सरबजीत कौर ढिल्लों और उपमहापौर अनूप गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उद्योग व्यापार मंडल (UVM) के पदाधिकारी सुशील जैन, नरेश जैन, अशोक कपिला, संजीव वर्मा, प्रदीप बंसल, संदीप चौधरी, महिंद्र बंसल, अशोक पुरी, मारबल मार्किट के प्रधान आनंद, इंडस्ट्रियल एरिया से अवि भसीन, नरेश कुमार, पटेल मार्किट के प्रधान संजीव कुमार आदि सहित शहर की विभिन्न मार्केटों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उद्योग व्यापार मंडल (UVM) के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि सम्मेलन में चंडीगढ़ के विभिन्न मार्केटों में आ रही समस्याओं के हल को लेकर चर्चा की गई। सदर बाजार की नवनियुक्त कमेटी का सम्मान किया गया तथा मुख्य अतिथि को ज्ञापन देकर इन समस्याओं को जल्द हल करने हेतु निवेदन किया गया, जिसमें विशेष रूप से कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड किए जाने, बिल्डिंग बायलॉज का सरलीकरण कर व्यावसायिक भवनों में दुकानदारों द्वारा जरूरत के अनुसार किए गए अंदरूनी बदलावों को नियमित किए जाने तथा एफएआर बढ़ाए जाने, व्यावसायिक भवनों का अधिकतम इस्तेमाल करने, अलॉटमेंट वाली कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की ट्रांसफर पर लिए जा रहे अनअरनेड प्रॉफिट को समाप्त किए जाने, एससीएफ को एससीओ में तब्दील कर बॉक्स टाइप स्ट्रक्चर बनाने की अनुमति देने दिए जाने, बिना किसी फीस के कॉमर्शियल भवनों की सभी मंजिलों पर सेल और डिस्प्ले की अनुमति दिए जाने की मांग शामिल है।

इस मौके पर युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु छोटे केबिन/ पार्टीशन की अनुमति दिए जाने, दो बूथों को आपस में समायोजित करने की अनुमति दिए जाने, इंडस्ट्रियल एरिया में 2 कनाल से छोटे प्लाटों के लिए पॉलिसी बनाये जाने व मार्बल मार्केट को तुरंत इसके लिए निर्धारित की गई जगह पर शिफ्ट किए जाने की मांग भी की गई।

सदर बाजार के नवनियुक्त प्रधान चौधरी विजय सांगवान द्वारा यह मांग की गई कि चंडीगढ़ की सभी बूथ मार्केट में पहली मंजिल बनाने की अनुमति दी जाए।
नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा एनक्रोचमेंट के नाम पर दुकानदारों को तंग किये जाने का मुद्दा भी उठाया गया तथा मांग की गई कि मार्केटों की बाउंडरी के अंदर दुकानदारों को तंग न किया जाए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद व महापौर सरबजीत कौर ने सभी मांगों को ध्यान से सुना तथा उद्योग व्यापार मंडल के ज्ञापन को उचित कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को भेजकर व्यापारियों को राहत दिए जाने का आश्वासन दिया।

error: Content can\\\'t be selected!!