PANCHKULA, 18 MARCH: पंचकूला के सेक्टर-7 में पार्क डेवलपमेंट सोसाइटी सेक्टर-7 पंचकूला व हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से फागुन के रंग-होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, श्रीमती बंतो कटारिया थीं। वार्ड-3 की पार्षद श्रीमती रितु गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, जीएस चहल, वरिष्ठ साहित्यकार नीलम त्रिखा, सुनीता गोयल, अनिल गुप्ता, सुरेन्द्र बंसल ने कार्यक्रम का कार्यभार संभाला।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने राधा-कृष्ण बने कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी नृत्य भी पेश किए गए, जिस पर सभी ने जमकर डांस किया और फूलों से होली मनाई। इस कार्यक्रम में मंच संचालिका नीलम त्रिखा ने होली पर अपनी कविताओं के माध्यम से देश में भाईचारा व प्रेम को बढ़ाने वाले पवित्र त्यौहार होली के बारे में बताया। आयोजक सीबी गोयल व जीएस चहल ने कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत किया और सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर सभी ने होली के व्यंजन गुजिया व पकोड़े का आनंद उठाया और एक-दूसरे को होली की बधाई दी।