CHANDIGARH, 16 MARCH: आज 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प -2022 के समापन समारोह का आयोजन योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन युटी चण्डीगढ़ ने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योग एजुकेशन एंड हेल्थ, सेक्टर-23, चंडीगढ़ एवं पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ के साथ मिल कर किया। ये आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11 के बने स्टेडियम मैं हुआ। इस आयोजन में नशा मुक्त भारत-चंडीगढ़ (सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट) एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ साइकोलॉजिकल साइंस (इंडिया) ने भी अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर तेजदीप सिंह सैनी (एसडीएम), डायरेक्टर (स्पोर्ट्स), चंडीगढ़ प्रशासन मुख्य अतिथि एवं डॉ० जयदीप आर्य, अध्यक्ष (हरियाणा योग आयोग) विशेष अतिथि रहे। इस समापन समारोह में चंडीगढ़ क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों को उनके 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प-2022 में दिए उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान व सहयोग के लिए सम्मान दिया गया। सबसे अधिक जन सहभागिता के लिए पाँच शिक्षण संस्थानों को ‘अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस’ एवं प्रष्ष्टिपत्र के द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें केबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल-7, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल-26, अंकुर स्कूल-14, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-33डी एवं गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल (RC-II) धनास शामिल रहे।
इस समारोह का शुभारंभ डॉ० संगम कपूर, प्रिंसिपल (पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-11) ने अपने स्वागत भाषण से किया एवं डॉ० प्रभजोत कौर अतवाल (नोडल अफसर – नशा मुक्त भारत-चंडीगढ़) ने चंडीगढ़ को नशा मुक्त बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त किये। लगभग 575 के करीब योग से जुड़े लोगों ने इस कार्यकर्म में भाग लिया, जिसमें चंडीगढ़ के विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी व शिक्षकों, आयुष योग केंद्रों से जुड़े लोगों के अलावा लगभग हर क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। इस समारोह में सभी ने सामूहिक सूर्य नमस्कार का एक साथ प्रदर्शन किया तथा रोहित घावरी द्वारा ‘योग अम्बेडर्स’ का आकर्षक योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ‘योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन युटी चंडीगढ़’ के तेजपाल सिंगल (प्रधान), श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर (उपाध्यक्ष), श्रीमती सुधा (कोषाध्यक्ष), सुमंत बातिश समेत सरगी कोहली (मंच संचालक), कुलदीप महरा, अर्चना, सपना सोवत, रुपिंदर कौर, गुरजीत सिंह बाजवा, नसरीन जमाल, राजेश कुमारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ’75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प -2022′ की चंडीगढ़ क्षेत्र की संक्षिप्त रिपोर्ट श्री रोशन लाल (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) ने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर चडीगढ़ खेल विभाग के निदेशक तेजदीप सिंह सैनी ने सभी को योग से जुड़ने के महत्व को बताया। उन्होंने योग को खेल के तौर पर ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा और सहयोग देने की बात की। इस आयोजन के ऑर्गेनाइसिंग सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ के पंजीकृत 350 संस्थानों में 15 अन्य संस्थानों को प्रशंसा पत्र से सन्मानित किया गया वे, केंद्रीय विद्यालय-31, केंद्रीय विद्यालय-47, GMSSS-35डी, मोती राम आर्य-27, केंद्रीय विद्यालय-3BRD (AFS), GHS-मलोया कॉलोनी, सेंट जोन्स-26, GSSS-45A, GMHS (Pkt-1) मनीमाजरा, GMHS-करसान, GHS -52, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल-25, भवन विद्यालय-27, GMSSS (RC-I) मलोया एवं GHS-54 रहे। इस समारोह का ‘वोट ऑफ़ थैंक्स’ डॉ० सपना नंदा, प्रिंसिपल (गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योग एजुकेशन एंड हेल्थ, सेक्टर-23) ने किया तथा इस अवसर का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।