हरियाणा पुलिस ने नकली नोटों के नेटवर्क का किया पर्दाफाश

आरोपी महिला काबू, 1.11 लाख की नकली करेंसी बरामद

CHANDIGARH, MARCH 14: हरियाणा पुलिस द्वारा नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1.11 लाख रुपये की जाली नोट जब्त कर इस सिलसिले में सिरसा जिले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी महिला के पास से 124 नोट 500-500 के, 200 नोट 200-200 के और 90 नोट 100-100 नोट बरामद किए हैं। आरोपी महिला की पहचान सुखविंदर कौर के रूप में हुई है।

पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि गिरफ्तार महिला और उसका बेटा गगनदीप पंजाब से नकली नोट लाकर शहर में सप्लाई करने की फिराक में हैं। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेड कर महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.11 लाख के नकली नोट बरामद किए। हालांकि, उसका बेटा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया जिसकी पहचान कर ली गई है और उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दोनों आरोपियों पर नकली व जाली नोट रखने और इस्तेमाल करने के लिए आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

error: Content can\\\'t be selected!!