CHANDIGARH, 7 MARCH: चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य सत्यपाल जैन ने कहा कि विज्ञान का इस्तेमाल मानवता के विकास और सेवा के लिए किया जाना चाहिए, न कि इसके विनाश के लिए। जैन पंजाब विश्वविद्यालय में इंजीनियर और इंजीनियरिंग से जुड़े विशेषज्ञों की दो दिवसीय कांफ्रैंस को मुख्यतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थे।
जैन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विज्ञान ने भारी उन्नति की है तथा नए-नए आविष्कार किए हैं लेकिन इनका प्रयोग कैसे किया जाए, ये मानव के मस्तिष्क पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि रूस विज्ञान का प्रयोग लोगों पर बम बरसाने में कर रहा है, जबकि यूक्रेन उसी विज्ञान का इस्तेमाल अपने निर्दोष लोगों को उन बमों से बचाने के लिए कर रहा है।
कांफ्रैंस के आयोजक प्रो. प्रवीण गोयल और प्रो. शंकर सहगल ने कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे समारोह आयोजित करते रहेंगे। इस कांफ्रैंस में 34 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च प्रो. सुधीर कुमार, रजिस्ट्रार विक्रम नैयर, प्रो. प्रवीन गोयल एवं प्रो. शंकर सहगल भी उपस्थित थे।