बदनौर के भरोसे के बाद सूद ने शिष्टमंडल को समस्याओं का जल्द हल कराने का आश्वासन दिया
CHANDIGARH: भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ के उपप्रधान एवं गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन डेमोक्रेटिक यू.टी. चंडीगढ़ के प्रधान डॉ. धर्मेन्द्र तथा चंडीगढ़ कम्प्यूटर टीचर्स यूनियन की प्रधान पूनम टपरियाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक शिष्टमंडल ने आज भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद से मुलाकात की और कम्प्यूटर टीचर्स की जॉब सिक्योरिटी व चार महीने की रुकी हुई सैलरी के मामले को लेकर चंडीगढ़ के प्रशासक के नाम ज्ञापन सौंपा।
सूद ने पहले शिक्षा विभाग के निदेशक से की बात
इस दौरान अरुण सूद ने इस मामले में पहले निदेशक शिक्षा विभाग रूबिन्दर जीत सिंह बराड़ से बात की और फिर पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर को तुरंत फोन करके कम्प्यूटर टीचर्स की समस्या बताई और उसका स्थाई हल निकालने की अपील की। बदनौर ने अरुण सूद को तत्काल यह मामला देखने और इसका उचित हल करने का भरोसा दिलाया। इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने शिष्टमंडल को मामले का जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिष्टमंडल में शामिल डॉ. धर्मेन्द्र, पूनम टपरियाल, पूनम कुमारी, अजय कुमार व संजय कुमार ने उनकी समस्या ध्यानपूर्वक सुनने और जल्द हल करवाने का आश्वासन देने के लिए चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद का धन्यवाद व्यक्त किया।