CHANDIGARH, 03 MARCH: राष्ट्रीय मतदान दिवस 21 जनवरी 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई मेरा वोट, मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति विषय पर प्रतियोगिता में अब 15 मार्च 2022 तक हिस्सा ले सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता को व्यवसायिक, संस्थागत और एमेच्योर तीन श्रेणियों में बांटा गया है।
अनुराग ने बताया कि इन प्रतियोगिता का उद्देश्य आम जन की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करना तथा उनकी लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत प्रश्नोतरी, स्लोगन लेखन, गीत, वीडियो रिकॉर्डिंग तथा पोस्टर डिजाइन में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को नकद आकर्षित पुरस्कार से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अलंकृत किया जाएगा। इसी तरह हरियाणा में भी सभी प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षित नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए आयोग की वेबसाइट http://ecisveep.nic.in/contest पर दिशा-निर्देश व नियम, शर्तें देख सकते हैं। अपनी प्रविष्टियों का विवरण मतदाता प्रतियोगिता contest@eci.gov.in पर ईमेल द्वारा भी भेज सकते हैं। अग्रवाल ने सभी हरियाणावासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें।