GMSH-16 और भारत विकास परिषद के सहयोग से वार्ड-11 में लगाया गया वैक्सीनैशन और मेडिकल कैंप

जन कल्याण के हित में निकट भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रहेंगे: डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता

CHANDIGARH: नगर निगम के डिप्टी मेयर और वार्ड-11 से नवनिर्वाचित पार्षद अनूप गुप्ता की अगुवाई में सेक्टर-18 स्थित काम्युनिटी सेंटर में वैकसीनेशन कैम्प, बूस्टर डोज कैंप सहित वरिष्ठ नागरिकों के लिये विभिन्न हैल्थ चैकअप टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने इस अनूठे प्रयास का खूब लाभ उठाया। कैंप का उदघाटन भाजपा नेता संजय टंडन ने भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अजय दत्ता व अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में किया। वेक्सीनेशन और बूस्टर डोज कैंप का संचालन सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पैशिएलिटी हॉस्पिटल की डाॅक्टरी टीम द्वारा किया गया, जिसमें कुल 156 बुजुर्गों ने निशुल्क इसका लाभ उठाया, जबकि निशुल्क ब्लड टेस्ट, रेंडम शुगर, कैल्शियम, कोलेस्ट्रोल और बोन डेंटिस्टी का संचालन सेक्टर 24 स्थित भारत विकास परिषद डायग्नोस्टिक चैरिटबल ट्रस्ट की टीम ने किया, जिसमें कुल 174 लोगों को परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवा भी वितरित की गई।

इस अवसर पर मौजूद अनूप गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ नागरिक की ही स्वस्थ्य देश की नींव रखते हैं। यह कैंप इसी दिशा में आयोजित किया गया था, जिसमें लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने संकल्प लिया कि किये गये वायदों की कड़ी में वे जन कल्याण के हित ऐसे कार्यक्रमों को निकट भविष्य में आयोजित करते रहेंगें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली, चरनजीव सिंह, संजीव चढ्ढा सहित परिषद के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!