CHANDIGARH: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म होने से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए आज पूरी ताकत झोंक दी। खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनमोल गगन मान के पक्ष में AAP ने आज नयागांव में जबरदस्त रोड शो किया। इसमें AAP के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने भी अपने समर्थकों की भीड़ के साथ भाग लिया।
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए AAP चंडीगढ़ की टीम पार्टी के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से पूरी सक्रियता से जुटी हुई है। कल खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनमोल गगन मान के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए AAP चंडीगढ़ की टीम ने नयागांव में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान भी चलाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए मतदान करने की अपील की थी।
आज नयागांव में रोड शो के दौरान प्रदीप छाबड़ा के अलावा चंडीगढ़ की AAP पार्षद प्रेम लता, अंजू कत्याल, तरुणा यादविंदर मेहता, दमनप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह बावा, योगेश ढींगरा, जेजे सिंह, मोनू, संदीप विर्क, जेपी दत्ता, संदीप दहिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। गौरतलब है कि AAP के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में पार्टी की चंडीगढ़ टीम मोहाली जिले के मोहाली, डेराबस्सी व खरड़ विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जोरशोर से चुनाव प्रचार अभियान चलाए हुए है। इस टीम ने पिछले दिनों मोहाली के अलावा डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के जीरकपुर व बलटाना में भी डोर-टू-डोर जनसम्पर्क मुहिम चलाकर पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। प्रदीप छाबड़ा एक दिन पहले पंजाब के अबोहर विधानसभा क्षेत्र में भी पहुंचे और AAP प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान छाबड़ा की मौजूदगी में सुनील जाखड़ के कई नजदीकियों ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। प्रदीप छाबड़ा का दावा है कि इस बार पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। लोग पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से बेहद प्रभावित हैं। छाबड़ा ने कहा कि AAP के प्रति लोगों का उत्साह बता रहा है कि मोहाली जिले की सभी विधानसभा सीटों पर भी आम आदमी पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।