CHANDIGARH: म्ंगलवार की रात पौने 10 बजे पूर्णिमा आरंभ हो गई और बुधवार को आप आसमान में चांद के सबसे चमकीले रूप का दीदार कर सकेंगे। इस रात चांद का 100 प्रतिशत भाग प्रकाशमान होगा और उसे देखना निश्चित ही रोमांचकारी घटना होने वाली है। दुनियाभर के खगोलविद भी इस खगोलीय घटना को लेकर काफी उत्साहित हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं और यह भी जानते हैं कि भारत में ‘फुल स्नो मून’ का दीदार किस समय पर किया जा सकेगा।
100 फीसदी चमकीले चांद का होगा दीदार
फुल स्नो मून, इस साल के दूसरे पूर्णिमा को होगा, जिसकी वजह से बुधवार शाम के बाद से पूरी दुनिया का आसमान चमकदार नजर आने वाला है। स्नो मून का दीदार तब होता है, जब चांद धरती के बहुत नजदीक आ जाता है। इसका नाम कुछ अमेरिकी जनजातीय मान्यताओं पर आधारित है। वैसे भी पूर्ण चांद वाली रातें स्पेशल होती हैं। इसी कड़ी में बुधवार की रात आसमान में चमकदार चांद के अद्भुत नजारे का दीदार होगा। इस साल बुधवार यानी 16 फरवरी की पूर्णिमा के साथ ये खास है कि चंद्रमा की पूरी गोलाई प्रकाशित होगी और जिसकी वजह से इसका 100 फीसदी प्रकाश नजर आएगा।