हिजाब का किताब या शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं, मुफ्त की राजनीति कहीं भारत को फिर गुलाम न बना दे: इंद्रेश कुमार

CHANDIGARH: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने आज यहां कहा कि हिजाब का किताब या शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। कुछ चरमपंथी छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा जींस पहनने वाली मुस्लिम लड़की मुस्कान खान के जरिए कुछ चरमपंथियों हमारे देश और इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह साबित करता है कि चरमपंथी बेटियों को शिक्षा से दूर ले जा रहे हैं और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

लॉ भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम

इंद्रेश कुमार यहां लॉ भवन में आयोजित लोकतंत्र के पर्व पर हमारा कर्तव्य नामक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, भारतीय-तिब्बत सहयोग मंच, हिमालय परिवार, भारतीय क्रिश्चियन मंच एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मौलाना मोहम्मद याकूब, पास्टर एडवीन गिल, चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर, जस्टिस राजीव भल्ला, मेजर जनरल जसबीर ग्रेवाल, करनैल सिंह गरीब, एडवोकेट राजकुमार चौहान समेत तमाम धर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पूरे यूरोप में भात भरने की कोई अन्य रस्म नहीं

इंद्रेश कुमार ने कहा किभारत विश्व की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है। भारत में अनेक धर्म हैं लेकिन हम सब एक ही हैं। अनेकता में एकता है, हम सब सबसे पहले भारतीय हैं। पूरे यूरोप में भात भरने की कोई अन्य रस्म नहीं है। भारत से इंडोनेशियातक मामा ही भात भरता है। बहन भाई का रिश्ता ईश्वरीय रक्त का रिश्ता है। भारत का भूगोल तो बदल गया है लेकिन संस्कार नहीं बदले हैं। पूरे भारतवर्ष के सभी का डीएनए एक ही है। किसी भी धर्म के लोग हों, जब भी ईश्वर से कुछ मांगते हैं तो सभी ऊपर की ओर ही झोली फैलाते हैं। सभी सम्प्रदाय या धर्म के भारतीयों को मिलकर ही रहना चाहिए व रहना पड़ेगा, यही भारत का आदर्श है।

हमें भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए

उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने ही कोरोना की वैक्सीन भी ईजाद की। कोविड में भारत ने ही सबको बचाया। पूरी दुनिया की मानवता की रक्षा करने का कार्य जब मेरे और आपके देश ने किया, सरकार ने किया तो हमें इसके लिए शर्मिंदा होना चाहिए या गर्व  करना चाहिए? हमें भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए। इंद्रेश कुमार ने कहा कि चीन ने कोरोना वायरस  बनाया और फिर एक महीने बाद उन्होंने डिक्लेयर कर दिया कि हमारे वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के हाथ से यह वायरस स्लिप कर  गया है। इसलिए अब यह वायरस हमारे हाथ से बाहर है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी चाहते हैं कि माइनॉरिटी सुरक्षित व सेफ रहे। भारतीय वैज्ञानिकों ने ही कोरोना वैक्सीन भी ईजाद की। उन्होंने कहा कि सावधानी हटी-दुर्घटना घटी, मुफ्त की राजनीति कहीं भारत को फिर से गुलाम न बना दे। इसलिए सावधान रहें।

error: Content can\\\'t be selected!!