प्रदीप छाबड़ा ने जीरकपुर व बल्टाना में AAP प्रत्याशी कुलजीत सिंह रंधावा के लिए मांगे वोट, कहा-पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर

CHANDIGARH: आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पंजाब में उतरे AAP के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने अपने समर्थकों के साथ आज जीरकपुर व बल्टाना में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सरदार कुलजीत सिंह रंधावा के लिए डोर-टू-डोर संपर्क अभियान के दौरान लोगों से AAP के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इससे पहले जीरकपुर पहुंचने पर सरदार कुलजीत सिंह रंधावा की बेटी व बहन ने प्रदीप छाबड़ा तथा उनके समर्थकों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदीप छाबड़ा के साथ चंडीगढ़ की AAP पार्षद प्रेमलता व दमनप्रीत सिंह के अलावा हरजिंदर सिंह बावा, संदीप दहिया, जेपी दत्ता, एडवोकेट हीरालाल कुंद्रा आदि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सरदार कुलजीत सिंह रंधावा के लिए वोट की अपील करते प्रदीप छाबड़ा व उनके समर्थक।

इस मौके पर AAP के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की लहर दौड़ पड़ी है। कांग्रेस व भाजपा, अकाली दल से लोग तंग आ चुके हैं। अब लोग बदलाव चाहते हैं। इसकी शुरुआत दिसंबर में चंडीगढ़ के नगर निगम चुनाव से हो चुकी है, जिसमें चंडीगढ़ के लोगों ने स्पष्ट रूप से जनादेश आम आदमी पार्टी के पक्ष में सुनाया था लेकिन सत्ता के लालचियों ने षड्यंत्र करके लोकतंत्र का गला घोंट दिया। जनादेश की खुलेआम अवमानना की।

छाबड़ा ने कहा कि पंजाब ने चंडीगढ़ से सबक ले लिया है। पंजाब के लोग अब सत्ता की लालची कांग्रेसी, भाजपा व अकाली दल को इस तरह का मौका ही नहीं देंगे कि वह चुनाव बाद कोई षड्यंत्र कर पाएं। पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से पंजाब विधानसभा में भेजने के लिए तैयार बैठे हैं। पंजाब इस बार सत्ता के लालचियों को घर बैठा देगा तथा आम आदमी पार्टी को सेवा का मौका देगा। प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से बेहद प्रभावित हैं और उन्हें विश्वास है कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल का मॉडल ही पंजाब को नशा, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकता है।

error: Content can\\\'t be selected!!