CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रशासन ने आज शहर में सभी बाजार रात 10 बजे तक खोलने का निर्णय ले लिया। इन बाजारों में वह बूथ मार्केट भी शामिल हैं, जिनको शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शाम पांच बजे बंद करने का आदेश जारी किया गया था। चंडीगढ़ प्रशासन के इस निर्णय से बूथ मार्केट्स के दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा इस फैसले का शहर के तमाम व्यापारियों ने स्वागत करते हुए प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित व सभी संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया है।
उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते शहर के पांच बूथ मार्केटों में दुकाने बंद करने का समय शाम 5 बजे कर दिया गया था, जिसके विरोध में उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ के नेतृत्व में शहर के इन मार्केट्स के व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे तथा दुकानें बंद करने के समय में बढ़ोतरी किए जाने की मांग की जा रही थी । इस संबंध में UVM ने चंडीगढ़ के प्रशासक के अलावा उनके सलाहकार तथा अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए थे। कैलाश जैन ने आज भी प्रशासक को इस बारे में ज्ञापन दिया था, जिसके फलस्वरूप आज इन दुकानों के बंद करने के समय में बढ़ोतरी करके रात 10 बजे तक कर दिया गया है। प्रशासन के इस फैसले से बूथ मार्केटों के दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं। जैन ने प्रशासक व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया है।
इस मामले में UVM के सचिव नरेश जैन का कहना है कि व्यापारियों की एकता कामयाब रही और प्रशासन ने व्यापारियों की जायज मांग मानकर इन व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। व्यापारी भी अपनी तरफ से यह आश्वासन देते हैं कि वे प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करेंगे तथा किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।