PM Modi की पंजाब में उचित सुरक्षा व्यस्था और रूट क्लीयरेंस न करवाना मुख्यमंत्री चन्नी की नाकामयाबी: देवशाली

कहा- घटना बेहद निंदनीय, कांग्रेस की पंजाब के विकास में कोई रुचि नहीं

CHANDIGARH: पूर्व पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक शक्ति प्रकाश देवशाली ने पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पंजाब आगमन पर उन्हें उचित सुरक्षा व्यस्था और ‘रुट क्लीयरेंस’ न करवाने को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की नाकामयाबी बताया। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि पंजाब में कानून व्यवस्था किस स्थिति से गुजर रही है। इस शर्मनाक घटना ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले प्रत्येक देशवासी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

देवशाली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पंजाब के लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु 42 हजार 700 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए फिरोजपुर जा रहे थे लेकिन कांग्रेस नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से स्पष्ट है कि कांग्रेस की पंजाब के विकास में कोई रुचि नहीं है और केवल ओछी राजनीति कर रही है। देवशाली ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

error: Content can\\\'t be selected!!