अब डेस्टिनेशन वेडिंग है चंडीगढिय़ों की राइट च्वाइस, हिमाचल की खूबसूरत वादियों में करना चाहते हैं शादी

हरेक माह आ रही हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की काफी इन्क्वायरीज

CHANDIGARH: झिलमिल सितारों का आंगन होगा….रिमझिम बरसता सावन होगा….अब यह सिर्फ़ दो लाइन नहीं बल्कि शादी के ख्वाब देखने वालों के लिए एक हक़ीक़त बन चुका है। जी हाँ, अब ट्राईसिटी के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding Near Chandigarh)..यानी वेडिंग के साथ साथ एडवेंचर और सैर सपाटा। चंडीगढ़ के आसपास रिजार्ट में शादी करने वाले अब चल पड़े हैं हिमाचल की हसीन वादियों की ओर। प्रकृति के सुंदर नज़ारों के बीच बनने लगीं है जोड़ियाँ। कोविड (COVID-19) के बाद शादियों का ट्रेंड बदल चुका है। माइंड सेट बदल गया है, गेस्ट लिस्ट सीमित हो गई है।  बजट  में  डेस्टिनेशन वेन्यू  भी शानदार हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में कई खूबसूरत लोकेशन बजट में भी आ रहे हैं और  काफ़ी लुभाते हैं। कमाल की बात यह है कि कई फ़िल्म स्टार्स ने चंडीगढ़ में डेस्टिनेशन वेडिंग की तो अब चंडीगढ़ के लोग हिमाचल में वेडिंग के लिए जा रहे हैं। चंडीगढ़ से क़रीब पचास मिनट की दूरी पर सोलन के पास फार्च्यून सेलेक्ट फ़ारेस्ट हिल रिजार्ट भोजनगर एक आकर्षक च्वाइस बनकर उभरा है, बताया जी एम मनीष यादव ने फ़ारेस्ट हिल रिजार्ट में अब तक चंडीगढ़ की एन जी ओ एन ए कल्चरल सोसायटी की  फाउंडर प्रेसिडेंट निखार की शादी  सिमरन मिढ़ा से व   प्रतीक, रसिक  सहित कई  डेस्टिनेशन वेडिंग हो चुकी हैं , जिनमें   तरनजीत सिंह ने   भी अपनी बेटी हरसोहना  की शादी फ़ारेस्ट हिल रिजार्ट भोजनगर में ही प्लान की थी । उनका मानना है कि यह रिजार्ट हमारे बजट में भी था व फॉरेन लोकेशन का अहसास भी दे रहा था इसीलिए  हमने  यहाँ शादी प्लान की । 

चंडीगढ़ के प्रसिद्ध वेडिंग प्लानर राजेश नागर ने बताया कि हिमाचल में शादियों का ट्रेंड अब बढ़ चुका है। इसकी वजह है कि लोग कुछ अलग चाहते हैं। इसके लिए कई रिजार्ट ने प्लान बनाए हैं जो कि काफ़ी रियायती हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!