CHANDIGARH: देशभर में कोरोना के मामलों (Corona Cases) में पुनः हो रही वृद्धि के बीच चंडीगढ़ ट्राइसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली) (Chandigarh Tricity) में भी कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है (Corona Cases in India)। पिछले पांच दिन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जहां हरियाणा (Haryana) ने पंचकूला समेत पांच जिलों में फिर कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं, वहीं आज चंडीगढ़ प्रशासन ने भी प्रतिबंधों की शुरुआत कर दी है। पंचकूला में बाजार आज से शाम 5 बजे बंद करवाने शुरू कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ में सुखना लेक (Sukhna lake) पर रविवार को आम जनता की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। सोमवार से शनिवार तक लोग सुबह 5 से 9 बजे तक तथा शाम को 6 से 8 बजे तक सैर कर सकेंगे। इस दौरान मास्क लगाकर रखना होगा व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लेक पर बोटिंग भी बंद कर दी गई है। होटल, रेस्टोरेंट, कैफे आदि में भी लोगों के बैठने की कैपेसिटी 50 प्रतिशत कर दी गई है। इसके अलावा इन स्थानों पर अब सिर्फ वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा रखी हैं।
चंडीगढ़ में आज कोरोना के 96 नए मामले रिकार्ड हुए हैं (Corona Cases in Chandigarh)। दूसरी लहर थमने के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। चंडीगढ़ में कोविड-19 (COVID-19) के सक्रिय मामलों की संख्या अब 321 हो गई है, जबकि आज 11 पुराने मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पंचकूला में आज 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। पूरे हरियाणा में आज कुल 577 नए केस रिकार्ड हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 358 गुरुग्राम के हैं। इसके बाद फरीदाबाद में आज 83 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मोहाली में आज 55 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। पूरे पंजाब की बात करें तो राज्य में आज 417 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 133 मामले पटियाला में सामने आए हैं। कोरोना मरीजों के मामले में पठानकोट दूसरे नंबर पर रहा। यहां 78 नए मरीज मिले हैं।