कहा- भाजपा ने चण्डीगढ़ को प्रत्येक मामले में बर्बाद करके रख दिया, सफाई, आरोग्यता एवं स्वच्छता में चंडीगढ़ पहुंचा रिकार्ड निम्न स्तर पर
CHANDIGARH: पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल ने आज यहां सैक्टर-32 में कांग्रेस प्रत्याशी बलवन्दिर कौर के पक्ष में एक सार्वजनिक रैली को संबोधन करते हुए भारतीय जनता पार्टी को फटकार लगाई व कहा कि उसने नगर के लोगों के गर्व को ठेस पहंचाई है क्योंकि उसने सभी क्षेत्रों में चण्डीगढ़ का दर्जा गिरा दिया है। उन्होंने दोहराया कि चण्डीगढ़ कांग्रेस के इस नगर के पुराने वैभव को वापिस लाने का संकल्प दोहराया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि सफ़ाई, आरोग्यता एवं स्चछता के मामले में चण्डीगढ़ का नं वन दर्जा वापिस लाया जाएगा। यह नगर, जो किसी समय समस्त विश्व में पूर्णतया सुनियोजित एवं विलक्ष्ण व शानदार सड़कों के लिए जाना जाता था, अब अत्यंत बुरी अवस्था में है तथा उसकी ऐसी हालत देख लगता ही नहीं कि वही चण्डीगढ़ है। पवन बंसल ने यह घोषणा की की नगर की सड़कों को छः माह के भीतर खड्डों से मुक्त बनाया जाएगा।
“बीजेपी झूठे दावे कर रही है कि उसने बुनियादी सुविधाओं और कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करके शहर को रहने लायक बनाया है, हालांकि वास्तविक स्थिति बिल्कुल विपरीत है, नगर में हर तरफ कचरे के ढेर, टूटे फुटपाथ, सड़कों की बद से बदतर हालत देखी जा सकती है। पिछले छह वर्षों में, भाजपा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में शहर की रैंकिंग को शीर्ष से 66वें स्थान पर ला दिया है।’’
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा,“इस समय नगर निवासियों को विभिन्न करों और पानी के बिलों के भारी बोझ से कुचला जा रहा है। 2014-15 में कांग्रेस के नेतृत्व वाले नगर निगम के दौरान, नगर निगम ने पूंजीगत व्यय के लिए योजना शीर्ष के तहत 813 करोड़ रुपये रुपये का बजट तैयार किया था और इसे केंद्र सरकार को इसकी मंजूरी के लिए भेजा, हालांकि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद, इसे घटाकर केवल 610 करोड़ रुपये के लिए स्वीकृत किया गया था। यदि नियमित रूप से 813 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए जाते, तो अब शहर का बजट 1400-1500 करोड़ के आसपास चला गया होता, तो अनावश्यक कर लगाकर शहर वासियों पर अतिरिक्त बोझ डालने की आवश्यकता नहीं होती। इतना ही नहीं 500 करोड़ से अधिक का सावधि जमा (फ़िक्सड डिपॉज़िट) भाजपा शासित नगर निगम द्वारा भुनाया गया।”
एआईसीसी के महासचिव हरीश चौधरी ने इस अवसर पर कहा, ‘हम प्रचंड बहुमत से निगम चुनाव जीत रहे हैं और सत्ता में आने के बाद, हम केंद्र के साथ-साथ अन्य स्रोतों से राजस्व में वृद्धि करेंगे, लेकिन निवासियों पर बोझ कम करेंगे।’
उन्होंने आगे कहा कि चंडीगढ़ शहर में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले 500 टन कचरे के प्रसंस्करण के लिए एक वैकल्पिक तंत्र विकसित करेगा। नतीजतन, डड्डूमाजरा में कचरा फेंकना बंद किया जाएगा। इसके बाद डड्डूमाजरा सेें बदबूदार डंप को धीरे-धीरे हटाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर मनप्रीत बादल, राजकुमार वेरका, फतेह जंग बाजवा, मोहिंदर सिंह केपी ने भी संबोधन किया।