लखनऊ सी.बी.आई. कोर्ट का निर्णय सत्य की जीत: सत्यपाल जैन

CHANDIGARH: चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सत्यपाल जैन ने कहा है कि आज सी.बी.आई. कोर्ट लखनऊ द्वारा बाबरी मस्जिद को तोड़ने के सम्बंध में, जो आडवानी सहित 32 भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं को बरी किया गया है यह निर्णय सत्य की जीत है तथा उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो पिछले 28 वर्षों से भाजपा नेताओं पर मस्जिद तोड़ने के झूठे आरोप लगा रहे थे।     

जैन, जो कि 6 दिसम्बर, 1992 को ढांचा गिरते समय अयोध्या में मौजूद थे तथा 14 वर्ष तक लिब्रहान कमीशन के सामने इन प्रमुख नेताओं की पैरवी की, ने कहा कि 1992 में ढांचा गिरने के बाद इन नेताओं पर झूठे मुकदमें चलाये गये तथा पूरा ज़ोर लगाने के बाद भी सी.बी.आई. इनके विरूद्ध कोई भी आरोप साबित नहीं कर सकी।

जैन ने कहा कि इस निर्णय के साथ ही राम मंदिर के निर्माण में लगे सभी नेता सुर्रखू होकर मंदिर के निर्माण कार्य में और अधिक लग सकेंगे। जैन ने कहा कि अदालत के निर्णय ने ‘दूध का दूध और पानी का पानी’कर दिया है तथा 30 वर्ष से चल रहे झूठ के प्रचार का अंत कर दिया है।

error: Content can\\\'t be selected!!