कांग्रेस उम्मीदवार लक्की और दीपा दुबे ने CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सैन्य जवानों को दी श्रद्धांजलि

CHANDIGARH: तमिलनाडु में कल हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी व जवानों की मौत से जहां पूरा देश गहरे शोक में डूबा है, वहीं चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव के बीच तमाम उम्मीदवारों ने आज शोक स्वरूप अपना चुनाव प्रचार बंद रखकर CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वार्ड नम्बर-2 में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व डिप्टी मेयर एचएस लक्की के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वार्ड नम्बर-2 में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व डिप्टी मेयर एचएस लक्की के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा वार्ड नम्बर-12 की कांग्रेस उम्मीदवार एवं चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे के नेतृत्व में पार्टी की तमाम महिला कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने CDS जनरल बिपिन रावत तथा उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले 11 अन्य सैन्य अधिकारी व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपा दुबे ने कहा कि इस हादसे से देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।

error: Content can\\\'t be selected!!