ANEWS OFFICE: आज तमिलनाडु में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनके परिवार के सदस्य और उनके स्टाफ के साथ सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 14 में से 13 लोगो की मौत हो गयी हैं। हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन पुष्टि हो गयी हैं।
यह दुर्घटना तमिलनाडु के कुन्नूर के पास, नीलगिरि जिले में हुई हैं। भारतीय वायु सेना के एक बयान के अनुसार दुर्घटना का कारण पता करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है की IAF MI- 7V5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहा था।