पंजाब में भी आज आधी रात से घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, चंडीगढ़ को छोड़कर पंजाब में अब तेल की कीमतें सबसे कम

मुख्यमंत्री चन्नी ने कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपए और 5 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया
पंजाब में 95 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और 83.75 रुपए प्रति लीटर होगा डीजल

CHANDIGARH: राज्य भर के लोगों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज आधी रात से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में क्रमवार 10 रुपए और 5 रुपए प्रति लीटर कटौती करने का ऐलान किया है।

आज यहाँ मंत्रीमंडल की मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि इस फ़ैसले से पंजाब में केंद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़ को छोड़कर क्षेत्र में तेल की कीमतें सबसे कम हैं और पंजाब में डीज़ल की कीमतें अब हरियाणा और राजस्थान की अपेक्षा कम हैं। राज्य सरकार के इस फ़ैसले से पेट्रोल की कीमतों पर वैट की दर घटा कर 27.27 प्रतिशत (24.79 प्रतिशत प्लस 10 प्रतिशत सरचार्ज) से  15.15 प्रतिशत (13.77 प्रतिशत प्लस 10 प्रतिशत सरचार्ज) और डीज़ल पर 17.57 प्रतिशत (15.93 प्रतिशत प्लस 10 प्रतिशत सरचार्ज) से 10.91 प्रतिशत (9.92 प्रतिशत प्लस 10 प्रतिशत) कर दीं गई।

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि यह सचमुच बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि केंद्र सरकार ने एक्साईज ड्यूटी में कटौती करके 4 नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें क्रमवार 5 रुपए और 10 रुपए प्रति लीटर घटाईं हैं जिससे पंजाब समेत सभी राज्यों की आय पर बुरा प्रभाव पड़ा है क्योंकि केंद्र की तरफ से वसूली जाती एक्साईज ड्यूटी में पंजाब की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी होती है।

एक्साईज ड्यूटी और वैट की दरों में कटौती के बाद पंजाब और पड़ोसी राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने नीचे लिखे विवरणों का ज़िक्र किया 

राज्य / केंद्र शासित प्रदेशप्रति लीटर पेट्रोल की दर (रु./लीटर)प्रति लीटर डीजल की दर (रु./लीटर)
पंजाब95.00(आज मध्यरात्रि से)83.75(आज मध्यरात्रि से)
दिल्ली104.0186.71
हरियाणा95.2986.53
हिमाचल प्रदेश95.7680.34
जम्मू और कश्मीर96.1380.31
चंडीगढ़94.2180.89
राजस्थान116.27100.46

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पेट्रोल और डीज़ल पर वैट घटाने के बाद पंजाब में आज आधी रात से पेट्रोल की कीमत 105 रुपए प्रति लीटर की बजाय अब 95 रुपए प्रति लीटर होगी। इसी तरह डीज़ल की कीमतें भी आज आधी रात से 88.75 रुपए प्रति लीटर की बजाय 83.75 रुपए प्रति लीटर होगी जबकि इसके मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें क्रमवार 104.01 प्रति लीटर और 86.71 रुपए प्रति लीटर हैं।

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पेट्रोल और डीज़ल पर वैट की दरों को पड़ोसी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के बराबर लाने और खरीफ के आगामी सीजन के लिए पंजाब के किसानों को उत्साहित करने और आम उपभोक्ताओें को राहत देने के लिए उनकी सरकार की तरफ से 7 नवंबर और 8 नवंबर की आधी रात से पेट्रोल और डीज़ल पर क्रमवार 10 रुपए और 5 रुपए वैट की कटौती करने का अहम फ़ैसला लिया है। इससे पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी आयेगी। पेट्रोल और डीज़ल पर वैट दरों में कटौती से उपभोग बढ़ेगा, गरीब और मध्यम वर्गों को महँगाई से राहत मिलेगी और समूची आर्थिकता को बढ़ावा मिलेगा। इस कटौती के निष्कर्ष के तौर पर पंजाब में पेट्रोल का रेट (चंडीगढ़ को छोड़ कर) क्षेत्र में सबसे कम हो जायेगा।

ज़िक्रयोग्य है कि 2019-20 के आंकड़ों के अनुसार पेट्रोल और डीज़ल का सालाना उपभोग क्रमवार 1352260 के.ऐल.ऐस. और 3886897 के.ऐल.ऐस. था। पेट्रोल और डीज़ल पर वैट में क्रमवार 10 रुपए और 5 रुपए की कटौती से पेट्रोल और डीज़ल पर क्रमवार सालाना 1352 करोड़ और 1943 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। इसके अलावा भारत सरकार की तरफ से एक्साईज ड्यूटी में कटौती करने से पेट्रोल और डीज़ल के लिए वैट राजस्व का क्रमवार 684.68 करोड़ रुपए और 172.11 करोड़ रुपए का अनुमानित सालाना नुक्सान होगा।

error: Content can\\\'t be selected!!