CHANDIGARH: सोलह दिन पहले कांग्रेस संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर हुए बड़े फेरबदल के बाद अब नए महासचिवों को पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय 24-अकबर रोड में दफ्तर आबंटित कर दिए गए हैं। पुराने महासचिवों से उनके कमरे वापस ले लिए गए हैं। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को भी कांग्रेस मुख्यालय में अब कमरा मिल गया है। बंसल को मुकुल वासनिक वाला कमरा आवंटित किया गया है, जबकि मुकुल वासनिक को अब गुलाम नबी आजाद वाला कमरा दिया गया है।
महामंत्री (प्रशासन) के रूप में दिल्ली बैठेंगे बंसल
बता दें कि मुकुल वासनिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ मध्य प्रदेश के संगठन प्रभारी बनाए गए हैं। वासनिक पहले भी महासचिव थे। इस नाते पार्टी मुख्यालय में उन्हें पहले से ही दफ्तर मिला हुआ था, जिसमें अब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (प्रशासन) की हैसियत से बैठेंगे। गत 11 सितम्बर को कांग्रेस संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर हुए बड़े फेरबदल के दौरान ही पवन कुमार बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री (प्रशासन) बनाया गया था। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में पहली बार यहां के किसी नेता को पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। साथ ही पवन कुमार बंसल चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्हें दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अपने दफ्तर के रूप में कमरा मिला है।
सुर्जेवाला को मिला अंबिका सोनी का कमरा
इसके अलावा संगठन में फेरबदल के समय महासचिव पद से हटाई गईं अंबिका सोनी का कमरा अब नए महासचिव रणदीप सिंह सुर्जेवाला को आवंटित किया गया है, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे वाले कमरे में अब पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बैठेंगे। महासचिव पद से मुक्त किए गए मोतीलाल वोरा का कमरा नए महासचिव तारिक अनवर को मिला है, जबकि अजय माकन व केसी वेणुगोपाल को पार्टी अध्यक्ष के दफ्तर के पास वाले कमरे आवंटित किए गए हैं।
Punjab CM terms Presidential assent to farm bills as unfortunate & distressing