UVM के प्रपोजल पर तुरंत फैसला कर व्यापारियों को राहत दे प्रशासन: कैलाश जैन
CHANDIGARH: उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ ने जीएसटी से पहले के सीएसटी अथवा केंद्रीय सेल टैक्स एक्ट के आधीन पेंडिंग केसों के निपटारे के लिए चंडीगढ़ प्रशासन को दिए गए अपने प्रपोजल पर तुरंत फैसला लेकर व्यापारियों को राहत दिए जाने की मांग की है।
UVM के अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन की अध्यक्षता में आज आयोजित संगठन की बैठक में यह मांग की गई। इस बैठक में कैलाश जैन के अलावा बिरेंद्र गुलेरिया, नरेश जैन, अशोक कपिला, सुशील जैन, विजय चौधरी, संदीप चौधरी, महेंद्र बंसल, संजीव वर्मा व प्रदीप बंसल आदि व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया।
कैलाश जैन ने प्रशासन से अपील की कि UVM द्वारा पंजाब की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी ओटीएस स्कीम लागू किए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था, उस पर शीघ्र फैसला लेकर व्यापारियों को राहत दी जाए। इसके अलावा कल पंजाब सरकार ने वैट से संबंधित केसों के निपटारे के लिए भी जो फैसला लिया है, उसी प्रकार का फैसला चंडीगढ़ में भी लागू करके वैट से संबंधित सभी केसों का निपटारा कर दिया जाना चाहिए।
कैलाश चंद जैन ने यह भी कहा कि चूंकि चंडीगढ़ में पंजाब सेल्स टैक्स एक्ट लागू होता है, इसलिए पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली राहतें चंडीगढ़ में भी लागू कर व्यापारियों को राहत दी जानी चाहिए।