भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के अंतिम दिन सभी बूथों पर किए गए कार्यक्रम, मोदी को भेजे धन्यवाद पत्र
रक्तदान शिविर व मेडिकल कैंप सहित किए गए अनेक सेवा कार्य
CHANDIGARH: भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर चलाए गए सेवा और समर्पण अभियान के अंतिम दिन आज पूरे शहर में सभी सभी बूथों पर कार्यक्रम किए गए। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए जनहित के ऐतिहासिक कार्य और फैसलों के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने हेतु शहर की जनता द्वारा हर बूथ से प्रधानमंत्री को हस्तलिखित पोस्ट कार्ड भेजकर धन्यवाद किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर से चलाए गए 20 दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान के आज अंतिम दिन भाजपा चंडीगढ़ द्वारा अनेक सेवा कार्य किए गए, जिनके तहत सेक्टर 8 के कम्यूनिटी सेंटर में भाजपा के शहीद भगत सिंह जिला द्वारा जिला अध्यक्ष सतेंदर सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की । इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, महामंत्री रामवीर,कार्यलय सचिव देवी सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए गए सेवा और समर्पण अभियान का आज अंतिम दिन है और आज ही जनप्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर अरूण सूद ने चंडीगढ़ भाजपा की तरफ से पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि हमे नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया है । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर अग्रसर है, देश का मान सम्मान बढ़ा है । पूरे विश्व मे भारत की छवि अग्रणी श्रेणी में बनी है।हम भाग्यशाली हैं कि हमें इस प्रकार से देश की सेवा करने वाला प्रधानमंत्री मिला है हम उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं। उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्य और ऐतिहासिक फैसले स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे।
इसके अलावा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिले के द्वारा जिला अध्यक्ष नरेश पांचाल के नेतृत्व में दीप कम्पलेक्स हल्लो माजरा में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा मुफ्त दवाइयां भी दी गईं। महिला मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष रिंकू सिन्हा के नेतृत्व में एनिमल रैली पार्क ईडब्ल्यूएस कॉलोनी सेक्टर 49 में सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
राम दरबार फेस एक की मार्केट में दीपक माधव द्वारा सफाई अभियान किया गया। रामलीला ग्राउंड मलोया में भी सफाई अभियान चलाया गया। सेक्टर 46 की पुलिस बीट बॉक्स के नजदीक मंडल अध्यक्ष मीना चढ़ा के सहयोग से टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। भारतीय युवा जनता मोर्चा द्वारा दीपक माधव के नेतृत्व में हल्लू माजरा के सीआरपीएफ रोड पर वृक्षारोपण किया गया।
रानी लक्ष्मीबाई जिला द्वारा जिला अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा के नेतृत्व में फल एवं सब्जी मंडी सेक्टर 26 में फल वितरण व चप्पल स्लीपर वितरण का कार्यक्रम किया गया है। सेवा और समर्पण के तहत ही सेक्टर 38 की मार्केट में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद द्वारा एक पार्क का उद्घाटन भी किया गया। आज के इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गवर्नमेंट सुपर स्पेशएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद भी शामिल हुए। इसी तरह चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा भी पीजीआई में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। उनके साथ महामंत्री रामवीर भट्टी,कार्यालय सचिव देवी सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा, उपाध्यक्ष अंकुर राणा आदि भी शामिल रहे। अरुण सूद ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रमों के आयोजन के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि है और भारतीय जनता पार्टी चंड़ीगढ़ के कार्यकर्ताओ ने सेवा और समर्पण अभियान के तहत इस काम को बखूबी निभाया है। जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया व आभार जताया।