Punjab व Haryana में बरसात के मद्देनजर धान की खरीद अब 11 अक्तूबर से होगी शुरू

CHANDIGARH: भारत सरकार (India Government) ने आज एक पत्र जारी करके बीते दिनों हुयी बारिश के मद्देनज़र पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में धान की फ़सल की खरीद 11 अक्तूबर से करने का फ़ैसला किया है।

इस पत्र सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के ख़ाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि यह पत्र पंजाब सरकार (Punjab Government) को आज देर शाम ही प्राप्त हुआ है। आशु ने कहा कि भारत ने धान की फ़सल की खरीद कार्य को आगे ले जाने के लिए बीते दिनों हुयी बारिश और आगामी दिनों में होने वाले संभावित बारिश को देखते हुए यह फ़ैसला किया है।

ख़ाद्य मंत्री ने कहा कि वह पंजाब राज्य में जल्द धान की खरीद कार्य शुरू करवाने के लिए भारत सरकार के साथ कल ही बात करेंगे। आशु ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Goverment) धान का दाना-दाना खरीदने के लिए वचनवद्ध है और सीजन के दौरान किसानों को किसी भी तरह की कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जायेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!