ऐप का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करना: मनोहर लाल
CHANDIGARH: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा विकसित ‘हुनर- हरियाणा, उद्यम, नौकरी और रोजगार’ ऐप लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप के माध्यम से हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा उम्मीदवारों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, इस ऐप के माध्यम से हरियाणा के युवाओं को विभिन्न औद्योगिक, तकनीकी, व्यवसायिक और प्रतियोगी कोर्सेस का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस ऐप में कक्षा 6 से 12 तक स्कूल विधार्थियों का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा तथा नई शिक्षा नीति-2020 के तहत कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न प्रोजेक्ट वर्क, वर्कशॉप, वेबिनार और इंटर्नशिप सम्बंधित सहयता भी प्राप्त कर सकेंगे। मनोहर लाल ने कहा कि हुनर ऐप हरियाणा के युवाओं के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।