अब तक कुल 39 आरोपी किए जा चुके काबू
CHANDIGARH: हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में सफलता हासिल करते हुए पुलिस द्वारा वांछित 50-50 हजार रुपए के 2 और ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामलें में अब तक कुल 39 आरोपी गिरफतार किए जा चुके है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पकडे़ गए आरोपियों की पहचान निहाल सिंह निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी तथा रमेश निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ के रूप मंे हुई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी निहाल सिंह द्वारा पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी नरेंद्र से आंसर की प्राप्त की गई थी तथा उसके द्वारा आगे कुछ कैंडिडेटस को आंसर की उपलब्ध करवाई गई थी। 4 अगस्त को ओंकार होटल, हिसार में पेपर आउट करवाने को लेकर नरेंद्र द्वारा आयोजित करवाई गई मीटिंग में आरोपी रमेश भी शामिल रहा था तथा उसने आरोपी रमेश से आंसर की प्राप्त की थी।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए इनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था।
उपरोक्त दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस द्वारा 50-50 हजार रुपए के 4 इनामी आरोपी तथा 2 लाख रुपए के ईनामी अपराधी मुजफर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन जम्मू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
काबू किए गए आरोपी निहाल सिंह तथा रमेश को अदालत में पेश कर दोनों आरोपियों का व्यापक पुछताछ के लिए 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।