Ujjwala Yojana: अगर आप भी उज्जवल योजना (Ujjwala Scheme) का लाभ लेना चाहते है तो ये खबर आपके लिए ही है, आपके पास बस कुछ दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेज के बिना आप मुफ्त सिलेंडर (Free Cylinder) का लाभ नहीं उठा पाएंगे
फ्री गैस कनेक्शन
उज्जवल योजना के तहत देश की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन (Free Gas Connection) उपलब्ध करना है, पिएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उज्जवल योजना की शुरुआत साल 2016 में की थी, जिसमे देशभर में 1 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है। 25 अगस्त से उत्तर प्रदेश (UP) में उज्जवल योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत हुई। जहां पहले चरण में देश में करीब 8 करोड़ महिलाओं को धुएं से आजादी मिली, वहीं योजना के दूसरे चरण में देश की करीब 20 लाख महिलाओं को इस योजना का फायदा पहुचाने का लक्ष्य है।
ये कागजात है जरुरी
उज्जवल योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते तय की गयी है,
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए,
- आवेदन करने वाली महिला के पास बीपीएल कार्ड (BPL Card) होना चाहिए
- उसके पास पहचान पत्र (Aadhar Card या Voter ID Card), सब्सिडी की लिए बैंक में सेविंग खाता (Saving Account) और पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) होना चाहिए,
- महिला के परिवार में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन (LPG Gas Connection) नहीं होना चाहिए।
किस तरह करे आवेदन
आवेदन के लिए उज्जवल योजना की वेब साइट pmuy.gov.in पर जाय, यहां Apply For News Ujwala 2.0 Connection पर क्लिक करे, यहां भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), एचपी गैस कंपनी (HP Gas) और इंडेन (Indane) के विकल्पों में से कोई एक सेलेक्ट करें, उसके बाद सभी डिटेल्स भरें, डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद आपके नाम पर LPG गैस कनेक्शन जारी हो जायगा। दूसरे चरण में LPG कनेक्शन के साथ गैस स्टोव भी दिया जायगा और पहेली रिफिलिंग भी मुफ्त होगी