CHANDIGARH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए गए ‘सेवा सप्ताह’ के समापन के अवसर पर मंडल-20 में मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह ठाकुर और पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली के नेतृत्व में ‘स्वच्छता अभियान’ एवं ‘पर्यावरण संरक्षण अभियान’ का आयोजन किया गया। इस अभियान में राज किशोर, सुभाष कुमार मौर्य, अंकुश गुप्ता, सुशील पांडेय, दीपक शर्मा, गौरव ठाकुर, मुकेश चनालिया, ललित गाबा, परमजीत सिंह, सोमवीर, राजन, अनुराज, सूरज एवं नवनीत आदि उपस्थित थे।
आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत: देवशाली
पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए आह्वान किया कि आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा हेतु हमें इन कार्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने जन्मदिन पर देशवासियों से इसी उपहार की अपेक्षा की है कि ‘सभी मास्क पहनें’, ‘सभी शारीरिक दूरी यानी दो गज की दूरी का ध्यान रखें’, ‘भीड़ भरे स्थानों से बचें’, ‘अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति में सुधार करें’, ‘सब मिलकर पृथ्वी को स्वस्थ बनाएं’। देवशाली ने कहा कि इन निर्देशों को जीवन में अपनाकर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन का सही अर्थों में उपहार दे सकते हैं।
सतबीर ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया
मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्यों में सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।