CHANDIGARH: चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करके मूल कैडर राज्य में लौट रहे केके यादव को आज चंडीगढ़ डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों ने चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में बुके व शुभकामनाएं देकर विदाई दी। सैनी ने कमल किशोर यादव को नगर निगम आयुक्त रहते चंडीगढ़ के सफाई कर्मियों के हित में कई निर्णय लेने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि गीला और सूखा कचरा की जो योजना कमल किशोर यादव लेकर आए, उसको सफल बनाने के लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की और डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी के सभी सदस्यों ने भी उनका उनका साथ देकर इस प्रोजेक्ट को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि आज सभी डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी के पदाधिकारी व कलेक्टर बहुत खुश हैं, क्योंकि उनकी आमदनी अकाउंट में आने लग गई और एक नई योजना में गीला व सूखा कचरा से डंपिंग ग्राउंड एक पहाड़ बनता जा रहा था, उसको भी खत्म करने में मदद मिली।
इस मौके पर डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी के प्रधान सुरेंद्र काकड़ा, पूर्व मेयर राजेश कालिया, सोनू कांगड़ा, बंटी डुलगच, कर्मवीर बालाजी, रामकरण कांगड़ा, धर्मवीर राणा, विजेंद्र डुलगच, सचिन, दिनेश आदि मौजूद थे।