PANCHKULA: यहां अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, उनकी धर्मपत्नी अंजू गोयल तथा मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रतनलाल कटारिया एवं गेल में स्वतंत्र निदेशक व भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया उपस्थित हुईं।
समारोह में पूर्व पार्षद सीबी गोयल, पार्षद ऋतु गोयल, ट्राइसिटी की जानी-मानी कवयित्री नीलम त्रिखा, कवयित्री डिंपल गर्ग, कवयित्री सुनीता गर्ग, अग्रवाल समाज की प्रमुख नेत्री सुनीता गोयल, जजपा के जिला प्रधान शहरी ओपी सिहाग, पार्षद सुशील गर्ग समेत शहर की तमाम प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। समारोह का संचालन योगगुरु एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच राज सिंह दहिया ने बखूबी किया। इस अवसर पर लोगों ने पूर्व पार्षद सीबी गोयल व पार्षद ऋतु गोयल का इस समारोह के आयोजन के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि सीबी गोयल व ऋतु गोयल हरियाणा की संस्कृति को बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।समारोह के दौरान मौजूद सभी महिलाओं ने लोकगीतों पर जमकर डांस किया तथा झूले झूले। साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लिया। पूर्व पार्षद सीबी गोयल व पार्षद ऋतु गोयल ने सभी का समारोह में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया।