CHANDIGARH: आज संवाद साहित्य मंच और गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 चंडीगढ़ के साझा प्रयास से “नारी गौरव पुरस्कार 2021” के तहत साहित्य, कानून, शिक्षा, समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली नौ नारियों को सम्मानित किया गया। संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रेम विज जी ने बताया कि डा.सरिता मेहता, इंस्पेक्टर परवेश कुमारी,चंडीगढ़ पुलिस, एडवोकेट बिंदु गोयल, उर्मिल कौशिक सखी, मीनाक्षी वशिष्ठ, डा. गीता डोगरा, डा. ऊषा लाल, डा.शशिप्रभा, सुनीता धवन को श्रीमति रंजू प्रसाद, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल और समाजसेवी एवं अग्रवाल समाज के अग्रणी प्रतिनिधि प्रदीप बंसल जी के हाथों से सम्मानित किया गया। गांधी भवन के निदेशक डॉ देवराज त्यागी ने बताया कि इसी कार्यक्रम में डा. अनीश गर्ग के संचालन में देशभक्ति पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध कवि अशोक नादिर, प्रेम विज, रेणुका मिढ्ढा, नीरू मित्तल, डेजी बेदी जुनेजा, सत्यनारायण दत्त, हरेंद्र सिन्हा, डा.अनीश गर्ग ने देशभक्ति पर अपनी कविताएं पढ़ीं। इस कार्यक्रम में डा० महिंदर डोगरा, डॉ राजीव कपिला, संतोष गर्ग, कंचन भल्ला, कंचन त्यागी, रमन वशिष्ठ, नितिश गोयल पापिया, आनंद राव, अमित,ने भाग लिया।