CHANDIGARH: पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-11 (Post Graduate Government College, Sector 11) के शारीरिक शिक्षा विभाग और फिट इंडिया क्लब ने कॉलेज के छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए 2 किलो मीटर रन/वॉक का आयोजन किया। इसका आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया गया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसोसिएट प्रोफेसर और फिट इंडिया मूवमेंट के नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की भलाई में फिटनेस की एक निश्चित भूमिका होती है और मौजूदा स्थिति में फिटनेस की आवश्यकता अत्यधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रोजाना कम से कम आधा घंटा अपनी फिटनेस के लिए देना चाहिए। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल के साथ-साथ फिजिकल मोड में भी किया गया था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।