बुडै़ल जेल के सुपरिंटैंडैंट गंभीर आरोपों के घेरे में, महिला कैदी की शिकायत पर महिला आयोग ने की जांच की सिफारिश

CHANDIGARH: चंडीगढ़ की बुडै़ल मॉडल जेल के सुपरिंटैंडैंट गंभीर आरोपों के घेरे में आ गए हैं। उनके खिलाफ हरियाणा राज्य महिला आयोग ने जांच की सिफारिश की है। बुड़ैल जेल सुपरिंटैंडैंट एचसीएस अधिकारी विराट पर जेल की एक महिला कैदी ने ही आरोप लगाए हैं। इनमें जेल सुपरिंटैंडैंट विराट के एक कथित पुरुष मित्र पर एक महिला चित्रकार के साथ जेल में महिला कैदियों की बैरक में जाकर पेटिंग के बहाने महिला कैदियों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।

महिला कैदी ने हरियाणा राज्य महिला आयोग को भेजी शिकायत में जेल सुपरिंटैंडैंट विराट पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला कैदियों की आपत्ति व शिकायतों पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। लिहाजा, अब हरियाणा राज्य महिला आयोग ने चंडीगढ़ के आईजी (जेल) को इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की सिफारिश की है। बता दें कि जेल सुपरिंटैंडैंट विराट हरियाणा के एचसीएस अधिकारी हैं और चंडीगढ़ में डेपुटेशन पर हैं। उनके पास बुड़ैल जेल के सुपरिंटैंडैंट की जिम्मेदारी है। शिकायतकर्ता महिला कैदी ने हालांकि चंडीगढ़ के प्रशासक तथा प्रशासक के सलाहकार के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग को भी शिकायत भेजी है लेकिन फिलहाल, हरियाणा राज्य महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ के आईजी (जेल) से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने को कहा है तथा की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं। शिकायत की कॉपी हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं। पढि़ए…

error: Content can\\\'t be selected!!