गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम का सवरूप बदल के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाए चंडीगढ़ प्रशासन : सुनील यादव
CHANDIGARH: मलोया में गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम (Guru Dronacharaya Stadium) को विकसित करने के लिए युवा कांग्रेस नेता सुनील यादव ने यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट (UT Sports Department) को पत्र लिख स्टेडियम का सवरूप बदल के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Sports Complex) बनाने की गुजारिश करी है जानकारी देते हुए यादव ने बताया की पिछले कई वर्षो से स्टेडियम चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Nagar Nigam) के अधीन था और अच्छी खासी जमीन होने के बावजूद चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Nagar Nigam) स्टेडियम को खेल दृष्टि से विकसित नहीं कर पाया था देखरेख के अभाव से बारिश का पानी और बड़ी बड़ी घास खड़ी रहती थी जिस कारण बच्चे इसमें नहीं खेल पाते थे कुछ समय पूर्व ही मलोया निवासियों के प्रयासों से नगर निगम (Chandigarh Nagar Nigam) द्वारा स्टेडियम को यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट (UT Sports Department) के अधीन किया गया है और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के अधीन आने से अब इसके विकसित होने की उम्मीद बढ़ गई है।
विभाग अगर इसे इंडोर बना देगा, तो हमें बरसात और सर्दियों में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेग रात में भी लाइट की व्यवस्था होगी और खिलाड़ियों को बाथरूम जैसी जरूरी सुविधा भी मिल सकेगी यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट (UT Sports Department) के सभी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Sports Complex) काफी अच्छे ढंग से बने हुए हैं। ऐसे में मेरी यही गुजारिश रहेगी कि इसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो।