CHANDIGARH: हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों आदि के कार्यालयों में अप्रैंटिसशिप एक्ट,1961 (Apprenticeship Act, 1961) के तहत ट्रेड अप्रैंटिस (Trade Apprentice) लगने के इच्छुक आई.टी.आई.पास उम्मीदवारों से 11 अगस्त तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय की ओर अपै्रंटिस योजना चलाई जा रही है ताकि ITI पास युवाओं आदि को विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जा सके। प्रशिक्षण लेकर ये युवा स्वयं अपनी आजीविका कमा सकें और इनको किसी पर निर्भर न रहना पड़े।
इच्छुक उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.org पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराना होगा। उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे पोर्टल पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना आधार नंबर सही दर्ज करें क्योंकि पोर्टल द्वारा सभी निर्देश व सूचना उम्मीदवार की ई-मेल या मोबाइल नम्बर पर भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अपने नजदीकी राजकीय ITI में किसी भी कार्य दिवस को सम्पर्क कर सकते हैं।