CHANDIGARH: सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम चंडीगढ़ के प्रधान श्याम लाल घावरी ने आज सफाई ठेका कम्पनी लायंस का दौरा किया, जिसमें उन्होंने पाया कि लायंस कंपनी कर्मचारियों का शोषण कर रही है। कुछ कर्मचारियों ने प्रधान घावरी को बताया कि अगर हम पानी पीने या वॉशरूम जाते हैं तो पीछे से फील्ड ऑफिसर और कंपनी के सुपरवाइजर आकर हमारी फोटो खींच लेते हैं और बाद में उन्हें एचआर ऑफिस में बुलाकर उनसे जबरदस्ती लिखवाया जाता है कि हमारी 2 दिन की गैर हाजरी लगा दो लेकिन हमें नौकरी से मत निकालो। इस प्रकार लायंस कंपनी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का शोषण हो रहा है।
घावरी ने बताया कि कम्पनी में कर्मचारियों को जून महीने का वेतन 22 जुलाई को दिया गया है, जबकि कंपनी टेंडर के अनुसार वेतन की तिथि 7 तारीख है और कंपनी हर महीने कभी भी समय पर वेतन नहीं देती है, जो गलत है और अब यूनियन कंपनी की शिकायत राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग में करने जा रही है कि इस कंपनी में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों के हित की रक्षा की जाए और सफाई कर्मचारी यूनियन आयोग से मांग करती है कि स्वास्थ्य विभाग और लाइंस कंपनी में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को नगर निगम के अधीन किया जाए।