CHANDIGARH: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने आज चंडीगढ़ के मौलीजगरां में भी प्रदर्शन कर बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर गिरि व ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मौली पुलिस स्टेशन के पास से प्रदर्शन मार्च शुरू कर मौली कॉम्प्लेक्स मार्किट तक बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर गिरि ने कहा कि झूठे वादों के साथ बनी बीजेपी सरकार ने महंगाई बढ़ा कर गरीबों के मुंह से निवाला छीन लिया है। पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस ,सब्जियां, दालें, तेल आदि के दाम बेलगाम हो गए हैं। दाम बढ़ने का कारण सिर्फ बीजेपी सरकार की गलत नीतियां हैं आज रसोई गैस का दाम आम आदमी के बस के बाहर हो गए हैं। गिरि ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में मामूली से दाम बढ़ने पर गैस सिलेंडर सिर पर रख कर महंगाई का ढोंग करने वाले बीजेपी के नेता अब जवाब देने के बजाय चुप्पी साधे बिल में क्यों छुप कर बैठे हैं।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लेखपाल ने कहा कि महंगाई कम करने का वादा करके बनी बीजेपी सरकार ने जनता से झूठ बोला है व वादा खिलाफी की है। देश की जनता बीजेपी को जवाब जरूर देगी।
इस प्रदर्शन में शशि शंकर तिवारी, मुकेश राय, संजीव गाबा, नेतराम राणा, शाम सिंह, बुआ सिंह, दिलबर सिंह, मोहन सिंह, अरुण कुमार, इंदरपाल, रेखा राजपूत, पम्मी देवी, अनिता, पारस नाथ, बाल किशन, हुकम सिंह, त्रिवेणी, अजय कुमार, कर्मवीर बेदी, बसीम, शबीम, जुले लाल, बद्री अली, अब्दुल अहमद, साजिद, मौसिम, सुनील तिवारी, प्रिन्स, मनीष राय, सतपाल, प्रेमपाल समेत कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।