BREAKING: हरियाणा में सभी स्कूल खोलने की घोषणा, जानिए कब से किस कक्षा के लिए खुलेंगे School

CHANDIGARH: हरियाणा में कोरोना (Corona) संक्रमण कम होने के बाद राज्य सरकार अब स्कूल (School) भी खोलने जा रही है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने यह जानकारी ट्वीट करके दी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हरियाणा के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को कक्षा 9 से 12 के लिए 16 जुलाई से तथा कक्षा 6 से 8 के लिए 23 जुलाई से खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेंगे। स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोले जाएंगे।

बाद में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए स्कूल में आना बाध्य नहीं होगा। ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी, जो बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते, वे ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियम लागू रहेंगे। स्कूल खोलने के आदेशों के बारे में अध्यापकों की शंकाओं का समाधान करने के लिए 12 जुलाई को माध्यमिक व मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। पहली से 5वी कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

error: Content can\\\'t be selected!!