CHANDIGARH: डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चंडीगढ़ की एक विशेष मीटिंग सोमवार को चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान जयकिशन दूल्हा के देहांत के उपरांत सर्वसम्मति से प्रधान पद की जिम्मेदारी रोहताश पप्पी को सौंपी गई। सभी लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जय किशन दूल्हा की तरह ही रोहतास उर्फ पप्पी भी प्रशासन से कर्मचारियों के हकों की लड़ाई लड़ेंगे। रोहताश पप्पी ने भी इस लड़ाई में डटकर साथ खड़े रहने व हर संभव संघर्ष करने का संकल्प लिया।
इस दौरान डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टरों को हो रही दिक्कतों पर भी विचार-विमर्श किया गया, जिसमें कलेक्शन कम होना, दुकान, शोरूम, होटल्स में गार्बेज कलेक्शन का काम कर रहे लोगों को नगर निगम में रजिस्टर्ड न करना भी शामिल है। मीटिंग में मांग की गई कि गुड़-तेल व साबुन इन कर्मचारियों को भी दिया जाए। काम के दौरान जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई, उनके परिवार को 200000 रुपए मुआवजा जल्द दिया जाए।
मीटिंग में चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी के अलावा सुरेंद्र काकड़ा, दीपक नेपाली, संजू, भगवान वाल्मीकि मंदिर सेक्टर-25 के अध्यक्ष विनोद कुमार चड्ढा, जन सुविधा सफाई शौचालय सेवक यूनियन के अध्यक्ष राजवीर सरपंच, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी के उपाध्यक्ष रामकरण, रमेश, ओम प्रकाश दुलगच, सीनियर नेता ईश्वर सिंह दुलगच, उपाध्यक्ष कर्मवीर बाला, विनोद सहोता, विमला रानी, पूर्व अध्यक्ष जैकसन दूल्हा की धर्मपत्नी अशोक चंडालिया, दीपक चड्ढा, नवदिशा विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजमेर गोकुलिया, बालाजी, अशोक बेनीवाल, महासचिव सुरेश बागड़ी, उपप्रधान ज्ञानी राम बागड़ी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।