CHANDIGARH: रूरल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (Rural Education Welfare Association) का प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के प्रधान वीबी कपिल की अध्यक्षता में नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभजोत कौर से मिला। उन्होंने नवनियुक्त DEO का बुके देकर स्वागत किया। रूरल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (Rural Education Welfare Association) के प्रधान वीबी कपिल ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर बातचीत की और आशा व्यक्त की कि सभी स्कूलों को जल्दी मान्यता प्रदान की जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विश्वास दिलाया कि जल्दी ही वह इस केस को स्टडी करेगी और इस पर अमल भी किया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी DEO -1 बिंदु अरोड़ा, डिप्टी DEO-III पूनम सूद और पीए टू DEO सुनीता, डॉ. विनोद कुमार शर्मा, बलकार सिंह और संजीव जोशी भी उपस्थित थे।