CHANDIGARH: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने आज चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों को बधाई दी और पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के मेडिकल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिंस भंडूला, वैक्सीनेशन अभियान के सह संयोजक रवि रावत, संजीव सभरवाल आदि उपस्थित थे।
संयोजक प्रिन्स भंडूला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद और सभी लोगों ने सर्वप्रथम पीजीआई के निदेशक डॉ. जगतराम, वैक्सीनशन सेंटर बापूधाम, भोपाल सिंह स्टेडियम सेक्टर 45, स्वास्थ्य निदेशक ड़ॉ. अमनदीप कंग, डॉ. वीरेंद्र नागपाल मेडिकल सुपरिंटैंडेंट, सेक्टर 32 अस्पताल के डॉक्टर जसबिंद्र कौर, डायरेक्टर प्रिंसिपल, ड़ॉ. सुधीर गर्ग मेडिकल सुपरिंटैंडेंट, ड़ॉ. सुरिंदर सिंघल, डॉ. मनप्रीत सिंह, डॉ. अंशु पलटा, डॉ. वीरेंद्र सैनी, संजय गुप्ता, विशाल गुगलानी, रविंद्र कौर, वर्षा गुप्ता, रवनीत कौर, उषा दलाल, मीनू कालिया, सूक्षम जैन, नीलम गुलाटी, शिवानी और अदिति आदि अन्य डॉक्टर्स के साथ भेंटवार्ता की और उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से कोरोना महामारी ने देश में कहर बरपाना शुरू किया है, ऐसे में चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने दिनरात एक करके मरीजों की सेवा की और अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया है, जिसके लिए हम सभी उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन- रात एक करके इस महामारी से लोगों को बचाने में जी जान लगाई, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।