CHANDIGARH: पंजाब (Punjab) के साथ चंडीगढ़ में भी चुनावी सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं। मंगलवार को यहां आए दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने चंडीगढ़ के पार्टी नेताओं, खास तौर से चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए आप (Aap) के प्रभारी बनाए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रमुखी शर्मा से मुलाकात कर उन्हें Chandigarh में Aam Aadmi Party के आधार को विस्तृत कर आने वाले निगम चुनाव की रणनीति तैयार करने की सलाह दी।
केजरीवाल (kejriwal) ने चंद्रमुखी शर्मा को युवाओं में नई ऊर्जा का प्रवाह करने की भी सलाह दी। चंद्रमुखी ने arvind kejriwal से Chandigarh में Aam Aadmi Party की गतिविधियों व लोकल समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक मंत्रणा की। चंद्रमुखी शर्मा ने बताया कि पार्टी के मुखिया arvind kejriwal के साथ आज हुई चर्चा आने वाले समय में Chandigarh में Aam Aadmi Party के आधार को बढ़ाने में मददगार होगी। केजरीवाल के मार्गदर्शन में Punjab के साथ Chandigarh की राजनीति में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय भूमिका निभाएगी।