CHANDIGARH: डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी की एक मीटिंग आज चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सुरेंद्र कागड़ा, रोहतास पप्पी, धर्मवीर राणा, विजेंद्र चौहान, कर्मवीर बिड़ला, बालाजी, ईश्वर चौहान, राजीव, राजीव चौहान उर्फ बंटी, राजवीर सरपंच, ओम प्रकाश ओमा, सुरेंद्र काला, सुंदर चौहान, अशोक चड्ढा, राजवीर बिरला, मोहम्मद अली, जब्बार खान, शाहिद अली, नरेश लोटिया, शमशेर लोटिया आदि डोर टू डोर कार्यकर्ता व नेताओं ने भाग लिया।
मीटिंग में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी के नाम पर शहर में चल रहे फर्जी संगठनों की कड़े शब्दों में निंदा की गई। मीटिंग में कहा गया कि नगर निगम चंडीगढ़ में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टरों का एक ही ऐसा संगठन है, जिसका नाम डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चंडीगढ़ है। इसके चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी हैं और चंडीगढ़ में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए नगर निगम का एमओयू डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी से हुआ है। मीटिंग में ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि हमने अपने संगठन की किसी को शाखा नहीं दी है। अगर कोई हमारे संगठन का नाम इस्तेमाल करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।