CHANDIGARH: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब मंत्रीमंडल ने राज्य में स्थापित की नयी 20 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आई.टी.आईज़) और पाँच मौजूदा आई.टी.आईज़ के लिए 653 पद सृजन करने को हरी झंडी दे दी है।
इस फैसले के द्वारा राज्य के 6000 नौजवानों को विभिन्न पेशों में कौशल प्रशिक्षण हासिल होने से उनको अच्छा रोजगार हासिल होगा। इन संस्थाओं में अगस्त, 2021 में दाखिले शुरू होंगे।
यह संस्थाएं चीमा खुड्डी (श्री हरगोबिन्दपुर), तिरीपुरी (खरड़), रसूलपुर (मोरिंडा), डाबुर (कीरतपुर साहिब), भगवानपुरा (अमलोह), भगराना (खेड़ा), महिराज (बठिंडा), लोहियाँ खास (जालंधर), बसीयां कोठी (रायकोट), ढैपयी (भीक्खी), टिब्बी कलाँ (ममदोट), डोडवां (दीनानगर), रामतीर्थ (अमृतसर), टांडा खुशहाल सिंह (माछीवाड़ा), साहिबा (बलाचैर), मणनके (गंडीविंड), घनौर (पटियाला), भाखड़ा (पातड़ां), लाडोवाल (लुधियाना), सवद्दी कलां (लुधियाना), मलौद (लुधियाना), सिंघपुर (रूपनगर), मानकपुर शरीफ (एस.ए.एस. नगर), आदमपुर (जालंधर) और निआरी (पठानकोट) में स्थापित हैं जो औद्योगिक सैक्टर में कुशल मानवीय शक्ति के विकास के लिए सेहतमंद मंच मुहैया करवाएगा।
इस समय पर राज्य भर में 117 आई.टी.आईज भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के डायरैक्टर जनरल आफ ट्रेनिंग की तरफ से निर्धारित विभिन्न कोर्सों में क्राफटमैन ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जा रही है। इस स्कीम के अंतर्गत ट्रेनिंग हासिल करने के बाद विद्यार्थियों को नेशनल कौंसिल फार वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के अंतर्गत सर्टिफिकेट दिया जायेगा जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होगा।
16 नये कालेजों के लिए टीचिंग और नान -टीचिंग पदों को मंजूरी
राज्य भर में कमजोर वर्गों समेत नौजवानों की पहुँच में उच्च शिक्षा लाने के मद्देनजर मंत्री मंडल ने नये स्थापित किये 16 सरकारी कालेजों में टीचिंग और नान-टीचिंग के पद और गवर्नमैंट कालेज आफ एजुकेशन, मलेरकोटला में नान-टीचिंग स्टाफ के पद सृजन करने के लिए मंजूरी दे दी है। इस कदम का मकसद राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मुताबिक साल 2035 तक 50 प्रतिशत जी.ई.आफ के लक्ष्य को हासिल करना है। इनमें प्रिंसिपलों के 16 पद, ऐसिस्टैंट प्रोफेसरों के 160 पद, लाइब्रेरियन के 17, सीनियर सहायकों के 17 और क्लर्कों के 34 पद शामिल हैं जिससे साल 2021 -21 से क्लासें शुरू हो सकेंगी।
जिन नये कालेजों के लिए पद सृजित किये गये हैं, इनमें सरकारी कालेज रोशनवाला, भवानीगढ़ (संगरूर), सरकारी कालेज जमालपुर, लुधियाना ईस्ट (लुधियाना), सरकारी कालेज दानेवाला, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब), सरकारी कालेज शहिबाजपुर, खडूर साहिब (तरन तारन), सरकारी कालेज शाहकोट (जालंधर), सरकारी कालेज हुसनर, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब), सरकारी कालेज बुर्ज हरी सिंह, रायकोट (लुधियाना), सरकारी कालेज ढोलबाहा (होशियारपुर), सरकारी कालेज सिद्धपुर (गुरदासपुर), सरकारी कालेज जाडला (नवांशहर), सरकारी कालेज फतेहगढ़ कोरोटाना, धर्मकोट (मोगा), सरकारी कालेज अबोहर (फाजिल्का), सरकारी कालेज मेहेन, श्री आनंदपुर साहब (रूपनगर), सरकारी कालेज (लड़कियाँ) मालेरकोटला, सरकारी कालेज चब्बेवाल (होशियारपुर) और सरकारी कालेज सुखचैन, बल्लूआना (फाजिल्का) शामिल हैं।
गुरू गोबिन्द सिंह गवर्नमैंट कालेज, जालंधर को गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के हाथों में सौंपा जायेगा
इलाकेे में विद्यार्थियों को मानक उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के लिए मंत्रीमंडल ने गुरू गोबिन्द सिंह गवर्नमैंट कालेज, जालंधर को कांस्टीटूऐंट कालेज के तौर पर गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के हाथों में सौंपने की मंजूरी दे दी है। कालेज के रख-रखाव और स्टाफ के वेतनों के लिए साल 2021-22 से गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी को 1.50 करोड़ रुपए सालाना की खर्चा अनुदान देने की व्यवस्था को भी मंजूरी दे दी है।
महाराजा भुपिन्दर सिंह पंजाब स्पोर्टस यूनिवर्सिटी, पटियाला में 76 पदों की सृजना को मंजूरी
मंत्री मंडल ने महाराजा भुपिन्दर सिंह पंजाब स्पोर्टस यूनिवर्सिटी, पटियाला को कार्यशील करने के लिए 76 पदों (प्रशासनिक स्टाफ के लिए 35 और टीचिंग स्टाफ के लिए 41 पद) की सृजना करने को हरी झंडी दे दी है। इन नयी सृजन किये पदों में से 59 पद तुरंत भरे जाएंगे।