CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस में नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां शुरू होते ही इसको लेकर असंतोष पनपने लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ वाल्मीकि नेता ओमपाल सिंह चावर ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर वाल्मीकि समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला को एक पत्र लिखकर तीखा हमला बोला है।
वरिष्ठ वाल्मीकि नेता ओमपाल सिंह चावर ने कहा है कि मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने आज फिर वही कर दिखाया, जिसकी हम पहले से आशंका जता रहे थे। आज जिन पांच जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है, उनमें से एक भी वाल्मीकि समाज से नहीं है।
चावर ने पत्र में सुभाष चावला से कहा है कि चण्डीगढ़ में 40 पर्सेंट वोट वाल्मीकि समाज की है और आप पूरे के पूरे समाज को नजरअंदाज कर रहे हो। क्या आपकी इस समाज से कोई पुरानी रंजिश है ? चावर ने कहा है कि अध्यक्ष महोदय बार-बार आपको आगाह किया जाता रहा है पर फिर आप वही गलती दोहरा देते हो। इसका मतलब आप जानबूझ कर यह सब कर रहे हो। कांग्रेस भवन के अंदर जितनी भी मीटिंग हुई, उनमें भी आपने वाल्मीकि समाज से किसी को नहीं बुलाया, फिर गवर्नर हाउस जाने की बात हुई तो वहां भी आपने वाल्मीकि समाज को नजरअंदाज किया और आज जब जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की बात आई तो आज फिर आपने वही काम किया, जिसका हमें पहले से अंदेशा था। पत्र में चावर ने सुभाष चावला से कहा है कि वाल्मीकि समाज की उपेक्षा पर मैं आपको बार-बार आगाह कर रहा हूं और करता रहूंगा लेकिन आप फिर जवाब देने से बचते हुए किसी और के सिर सारा का सारा इल्जाम मढ़ देते हो। आज का यह प्रकरण किसके सिर मढ़ा जाएगा, पहले ही बता दीजिए ?