CHANDIGARH: सिटको के पूर्व मुलाजिम बलवंत सिंह मुलतानी के कत्ल केस में आरोपी पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने सैनी की गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी बुरी तरह घिरे हुए हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से भी उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी। हालांकि इस पर सुनवाई से पहले ही सैनी अपनी जैड प्लस सुरक्षा को छोड़कर फरार हो गए थे। उनका अभी तक पंजाब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच, सैनी के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय सैनी के लिए फिलहाल बड़ी राहत माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पंजाब सरकार को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद करने का फैसला सुनाया।