CHANDIGARH: सफाई कर्मचारी यूनियन चंडीगढ़ के प्रधान श्याम लाल घावरी ने गत 31 मई को हुई नगर निगम हाउस की मीटिंग में नॉर्दन क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को लेकर पूर्व मेयर राजेश कालिया द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। साथ ही आरोप लगया है कि कालिया ने अपने मेयर कार्यकाल में कभी भी सफाई कर्मचारियों के हित में कोई कार्य नहीं किया।
घावरी ने आज एक बयान जारी कर कहा कि पूर्व महापौर राजेश कालिया ने निगम हाउस की मीटिंग में लायंस कंपनी के पक्ष में बोलते हुए नॉर्दन क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों पर सीधा आरोप लगाया है कि वह ड्यूटी पर नहीं आते, जबकि दक्षिण क्षेत्र में जब से लायंस कंपनी ने कार्य करना शुरू किया है, इस कंपनी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इस कंपनी ने कभी भी सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया और जब से कंपनी दक्षिण क्षेत्र में सफाई कार्य कर रही है तब से चंडीगढ़ सफाई रैंकिंग में लगातार पिछड़ता जा रहा है। घावरी ने कहा कि इसके विपरीत इस कंपनी के आने से पहले जब पक्के कर्मचारी व ठेकेदारी के कर्मचारी एमओएच की देखरेख में कार्य करते थे, उस समय तक चंडीगढ़ को सिटी ब्यूटीफुल का दर्जा मिला।
श्याम लाल घावरी ने कहा कि लायंस कंपनी की पूर्व मेयर राजेश कालिया द्वारा तरफदारी की यूनियन घोर निन्दा करती है व कंपनी को एक्सटेंशन न देने के लिए मेयर रविकांत शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद व निगम कमिश्नर केके यादव का धन्यवाद करती है।