CHANDIGARH: केंद्र में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी देशभर में एक लाख से अधिक समाज सेवा के कार्य आयोजित करेगी और 50 हजार यूनिट रक्तदान करेगी। इसी कड़ी में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता भी 29 मई को पांच अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे और 1000 यूनिट से अधिक रक्तदान करेंगे। साथ ही 30 मई को लगभग 300 से भी अधिक स्थानों पर सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। वहीँ मानव सेवा के कार्यो में लगे स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारियों को पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उनके बीच इम्युनिटी बूस्टर वितरित किया जाएगा।
चंडीगढ़ के पांचों जिलों में लगेंगे रक्तदान शिविर
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित सेमी वर्चुअल प्रेस कांफ्रैंस में यह जानकारी देते हुए कहा कि चूंकि गर्मी के दिनों में अस्पतालों में रक्त की कमी होती है। इसलिए अस्पतालों के प्रबंधको के आग्रह पर भाजपा चंडीगढ़ के अपने पांचों जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित करेगी। यह शिविर पी. जी. आई. के रक्तदान केंद्र, सेक्टर 37 स्थित रोटरी भवन, सेक्टर 30 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, सेक्टर 46 के सामुदायिक केंद्र और किशनगढ़ गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित होंगे, जिसमे पी. जी. आई., सेक्टर 32, सेक्टर 16 और रोटरी भवन के डॉक्टरों की सेवाओं को लिया जा रहा है।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों को सफल बनने हेतु प्रदेश, मोर्चा, जिला, मंडल, पार्षद, विभाग एवं प्रकोष्ठो स्तर की वर्चुअल बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। सभी कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर 4 -5 लोगों कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना करते हुए घर-घर जाएंगे और उचित दूरी के साथ लोगों को फल, बिस्कुट, जूस, सूखा राशन, जड़ी बूटियां, गिलोय, अश्वगंधा और बसोटा, इम्युनिटी बूस्टर, मास्क, सेनेटाइजर, च्यवनप्राश, जिंक, विटामिन सी, दवाइयां आदि का वितरण करेंगे। साथ ही सफाई अभियान, सैनेटाइजेशन, मोबाइलों पर ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड, थर्मोमीटर से तापमान परीक्षण करेंगे और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के दिशानिर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, स्नेहालय, मानसिक विकृत रोगियों के आश्रम, कुष्ठ आश्रम, बेसहारा लोंगो के लिए आश्रम, झुग्गी और झोपडिय़ों, कॉलोनियों, गावों में जायेंगे और लोगों की सेवा करेंगे। इसके लिए पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी है।
लॉकडाउन -2 में अप्रैल से सेवा कार्यों में लगे हैं भाजपा कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन -2 के दौरान अप्रैल माह से पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कार्य कर रहे हैं। लोगों की विभिन्न सहायता हेतु पार्टी की तरफ से 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 86999 99599 भी जारी किया गया है। कोरोना बीमारी से जूझ रहे लोगों के घरों में आहार विशेषज्ञों के परामर्श के साथ पौष्टिक भोजन तैयार करवा कर उनके घरों तक पहुँचा रही हैं। मोदी रसोई नामक पाकशाला के माध्यम से 8300 घरों तक नि:शुल्क भोजन पहुंचाया जा रहा हैं। इसके अलावा नि:शुल्क दवाई, ऑक्सीजन, विक्सी, जिंक, विटामिन सी, प्रवासी मज़दूरों को राशन मास्क, सैनिटाइजऱ आदि का वितरण किया जा रहा हैं। साथ ही अस्पतालों में बेड और उनकी उपलब्धता के लिए सहायता प्रदान की जा रही हैं। स्वयं प्रदेश अध्यक्ष की देखरेख में 16 अलग अलग कार्यों के लिए टीमों का गठन किया गया हैं। इसी के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ता बिना किसी स्वार्थ के सभी लोगों के बीच जाकर हर वर्ग की सहायता करते आ रहें हैं। “सेवा ही संगठन”के भाव को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा में लगे हुए हैं।