कोरोना मरीजों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू, इस नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं मदद

CHANDIGARH: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के मरीजों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गई है। राज्य का कोई भी इच्छुक व्यक्ति 1075 पर फोन कर आयुर्वेदिक चिकित्सकों से परामर्श ले सकेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की बीमारी में आयुर्वेदिक दवाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन दवाइयों के प्रभाव को देखते हुए हमने उक्त नंबर पर टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान की है। उसके लिए कॉल सेंटर बनाया गया है, जहाँ वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम की ड्यूटी लगा दी गई है जोकि सुबह 8:00 से रात्रि 10:00 बजे तक लोगों को सेवा देंगी।

विज ने कहा कि इसके आरंभ होने से होम आइसोलेशन में  उपचाराधीन मरीजों को विशेष तौर पर लाभ मिलेगा और वह इस नंबर पर फोन कर अपनी बीमारी और लक्षणों को बता सकेंगे। इस पर डॉक्टर मरीजों को दवाइयों सहित अन्य प्रभावी जानकारी देंगे।

error: Content can\\\'t be selected!!